वक्त तो है!
Latest posts by Chandramohan Kisku (see all)
- वक्त तो है! - May 1, 2019
- पेड़ -लताओं के हुल - March 15, 2019
- पेट की आग से धुँआ निकलता नहीं - March 14, 2019
अब तो बच्चा छोटा है
खिलौना और मिठाई
से ही बहल रहा है
और तुम निःचिन्त होकर
काम कर पा रहे हो,
पर कल जब वह बड़ा होगा
स्कुल जाने लगेगा
और स्कुल से लौटकर
जब मांगेगा
पुरखों के समय की जंगल,
जब देखना चाहेगा
शेर, भालू, सियार आदि
तब तुम क्या करोगे?
उसकी मांग पूरी नहीं
कर पाओगे
तुम्हें शर्म महसुस होगी
जब वह जिद पकड़ेगा
पहाड़ पर चढ़ने की
देखना चाहेगा हरे पेड़
खुले में साँस लेना
चाहेगा,
झरने के ठन्डे पानी में
स्नान करना चाहेगा
तब क्या करोगे
सर को झुकाने के सिवा
अब तो वक्त है
बच्चा छोटा है
खोज सकोगे इसका समाधान?
दे सकोगे प्रश्नों के जवाब?
पहाड़-पर्वतों को बचा सकोगे?
भविष्य को सुनिश्चित कर सकोगे?
अब तो वक्त है
चाहोगे तो
कल बच्चों के प्रश्नों के जवाब
गुड़ घोलकर दे सकोगे
उसकी मांगें
प्यार के साथ दे सकोगे
अब तो वक्त है
बच्चा अभी छोटा है
रोपने से बीज