पेड़, पृथ्वी और हवा की तरह
- उसने देखा उपर - July 14, 2020
- कोरोना लॉक डाउन का आदिवासियों पर प्रभाव - May 22, 2020
- पेड़, पृथ्वी और हवा की तरह - May 5, 2020
टुकड़ो में तुम काटे गए
पेड़ होने से पहले,
तुम्हें काटा गया
जुड़े रहे जमीन से
पर
जड़ होने से पहले,
तुम्हें हटाया गया
शैलाबें उमड़ी चलती
तुम्हारे पीछे
रास्ता बनने से पहले,
तुम रोके दिए गए
रश्मो-रिवाज थोप
उसे
दुहराते हुए
एक स्वर में पुरोहितों ने
दुहाराया
“हे मनुष्य तू मिट्टी है
मिट्टी में मिल जा”
हमारे रश्मो-रिवाजों में,
हमारे पूरखे पूर्वज
सदैव संग होते हैं
हमारे
हर काम हर उत्सव
शुरू
करने से पहले
हम
दो बूंद तपावन
भेंट करते हुए
आह्वान करते है
उन्हें
और
उसी कड़ी में खुद को
जोड़ते हुए
करते हैं फिर से वही
जो करते रहे
पूरखे पूर्वज हमारे
कैसे अलगा सकते वे
जमीन से
जड़ होने से
और
बनने से पेड़
तुम्हें
हमारे पूर्वज पूरखे की तरह
अब
तुम भी
पेड़, पृथ्वी और हवा में
घुले हो
हर वक्त हर जगह