जंगल की लड़ाई
Latest posts by Chandramohan Kisku (see all)
- वक्त तो है! - May 1, 2019
- पेड़ -लताओं के हुल - March 15, 2019
- पेट की आग से धुँआ निकलता नहीं - March 14, 2019
जंगल की लड़ाई
जंगल में अब
लड़ाई चल रही है
सखुआ के पेड़ में
मनुष्य का खून लगा है
और जमीन पर तो –
मनुष्य का सर लुढक रहा है।
जंगल को गुलाम
करने की लड़ाई
जमीन के अंदर की दौलत
लूटने की लड़ाई
अब जोर पकड़ रही है।
उस ओर से कमांडो
इस ओर से कॉमरेड
उसके बीच
सखुआ के आड़ में
आदिवासी रो रहे है।
उस ओर से कॉमंडो के
हिप-हिप हुर्रे
इस ओर से कॉमरेडों के
हुल गीत से
जंगल भर गया है –
और
आदिवासियों के
रोने की आवाज़
लड़ाई की शोर से
दब गयी है।
Featured image courtesy: Sabrang