हे आदिवासी!
तुम को कहते ये वनवासी
इतिहास बताते इनका आसरा है बन का
आदिकाल से रहते आये निसर्ग में
पर परदेशी पुराने काल से
शोषण, अत्याचार गुलाम बनाते आये
धर्म संस्कृति अपना मनवाये
भाई से भाई को लड़वाये
आर्य! बिना सेना के जग जीता
मिटा दिया अनार्य वैभव को
दैत्य दानव राक्षस की संज्ञा से
उपकृत्य किया सारे जहान को
लम्पट लोभी हाइब्रिड किस्म के
मरवा दिए अपने सहोदरों को
नाश किया कुल परिवार को
हे आदिवासी मूलनिवासी कोयावासी
न बेच अपने ईमान को इनके खातिर
बचा ले गौरव अपना स्वाभिमान के खातिर
~उषा किरण आत्राम
Usha Kiran Atram is an renowned Gondi poet from Chandrapur, Maharashtra. She has published many books in Marathi and Hindi and is winner of many literary awards.
‘हे आदिवासी!’ was earlier published in Gondwana Darshan, October 2014 issue.
(picture courtesy: Chandresh Meravi)
- “धुमकुड़िया—एक आदिवासी संवाद श्रृंखला” अपने दूसरे सम्मेलन के लिए शोध पत्र आमंत्रित करती है - September 8, 2019
- “Dhumkudiya—an Adivasi dialogue series” invites papers for its second conference - September 7, 2019
- Ahead of World Indigenous Day, Tribal-Adivasi organizations reassert their constitutional rights - August 8, 2019